कोण्डागांव
कोंडागांव, 13 जनवरी। कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मसोरा में मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया। शव मिलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर कोंडागांव सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक के शरीर पर चोट और खून के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, साथ ही शव की स्थिति भी संदिग्ध बताई जा रही है। इन हालातों को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल मसोरा टोल प्लाजा, नेशनल हाईवे-30 से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर स्थित है। पुलिस आसपास के गांवों और क्षेत्र में पूछताछ कर रही है तथा हर पहलू से मामले की गहन जांच की जा रही है।
अब पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।


