कोण्डागांव
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोंडागांव, 12 जनवरी। छग मीडिया एसोसिएशन का महाधिवेशन रायपुर में सम्पन्न हुआ, जहां पूरे छत्तीसगढ़ के पत्रकार साथियों सहित छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
महाअधिवेशन में मीर अली मीर - सुप्रसिद्ध गीतकार कवि रायपुर (नंदा जाहि का रे), शशिभूषण 'स्नेही Ó - हास्य, व्यंग्य एवं गीत, ईश्वर साहू 'बंधी Ó रायपुर गीतकार चित्रकार, एवं बस्तर से सिद्धार्थ महाजन गीतकार (बस्तर संभाग) को टीएस कंवर के द्वारा शॉल प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के मीडिया के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की शक्ति और उपलब्धियों पर चर्चा की।
छग मीडिया एसोसिएशन के संरक्षक टी एस कंवर का स्वागत और सम्मान भी किया गया। श्री कंवर ने महाधिवेशन में सभी पत्रकारों और कलाकारों के साथ फोटो सेशन करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।
प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने सभी उपस्थित साथियों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया।


