कोण्डागांव
कोंडागांव, 12 जनवरी। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मनरेगा बचाओ संग्राम आंदोलन का प्रथम चरण प्रारंभ किया गया। आंदोलन के अंतर्गत 11 जनवरी को कोर्ट चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर एक दिवसीय उपवास रखा गया।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा-महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) देश की सबसे बड़ी जनकल्याणकारी योजना है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार देने का कानूनी अधिकार प्राप्त है। इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा 90 प्रतिशत एवं राज्य सरकार द्वारा 10 प्रतिशत राशि वहन कर मनरेगा हितग्राहियों को मजदूरी का भुगतान किया जाता रहा है। किंतु वर्तमान में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा इस योजना को समाप्त करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं, जो करोड़ों गरीब मजदूरों एवं हितग्राहियों के अधिकारों पर सीधा कुठाराघात है।
कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार से मांग की कि मनरेगा योजना को कमजोर करने के बजाय इसे और सशक्त किया जाए, लंबित मजदूरी का तत्काल भुगतान हो तथा ग्रामीण मजदूरों के रोजगार के अधिकार की रक्षा की जाए। यदि सरकार ने अपनी नीति में परिवर्तन नहीं किया, तो आगामी दिनों में आंदोलन को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।
एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष रवि घोष, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, पूर्व केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, देवचंद मतलाम, पूर्व जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान, महामंत्री रितेश पटेल, तरुण गोलछा, नरेन्द्र देवांगन, बिरस साहू, सकुर खान,मँहगु मरकाम,विजय लांगड़े, गौतम साहू, विशाल शर्मा, कमलेश ठाकुर, हिरा मरकाम, राज मरकाम, हेमा देवांगन, वर्षा यादव, सुरेखा मरकाम, माहेश्वरी हिड़को सहित कांग्रेस के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष समस्त प्रकोष्ठ अध्यक्ष सहित समस्त कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


