कोण्डागांव

जिला मुख्यालय से छतोड़ी तक बस सेवा शुरू
11-Dec-2025 10:13 PM
जिला मुख्यालय से छतोड़ी तक बस सेवा शुरू

कोंडागांव, 11 दिसम्बर। जिले के ग्रामीण अंचल को जिला मुख्यालय से जोडऩे और आम नागरिकों को सुलभ यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के द्वितीय चरण में कल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्चुअली 180 गांवों के लिए बसों का शुभारंभ किया। कोंडागांव जिले में भी जिला कार्यालय परिसर से कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई एवं अनिल अग्रवाल, ग्राम छत्तोड़ी के सरपंच सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में जिला मुख्यालय से ग्राम छतोड़ी तक बस सेवा का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में सुदृढ़ परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्य मंत्री ग्रामीण बस योजना का शुभारंभ किया गया है ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए गांवों से जिला मुख्यालय तक आमजन को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अतुल  असैया ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के द्वितीय चरण में आज कोंडागांव जिला मुख्यालय से 64 किलोमीटर दूर माकड़ी ब्लॉक के ग्राम छतोड़ी तक बस सेवा की शुरुआत हुई है। इस सेवा के शुरू हो जाने से करमारी, नेवरा, क्षमतापुर, बड़े सोहगां, बेड़ा गांव, हिरला भाठ, बीजापुर, अमरावती, मालेगांव, बुटरा पारा, चिपावंड, मुलमुला, पीकरभाटा, नेवता, बफना और पलारी के ग्रामवासियों को सुलभ आवागमन की सुविधा मिलेगी। इससे दूरस्थ अंचलों के हजारों ग्रामीणों को सीधी परिवहन सुविधा मिलेगी और जिला मुख्यालय तक उनकी पहुंच आसान होगी।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, बस संचालक श्री दिनेश कुमार जैन और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट