कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 10 दिसंबर। जिला कोंडागांव अंतर्गत विकास खंड माकड़ी के संकुल केंद्र बिंजोली, शासकीय उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा में प्रधान अध्यापक भोलानाथ सूर्यवंशी ने अपने जन्म दिवस को यादगार पल मनाते हुए बच्चों के संग केक काटकर जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर बच्चों को खीर-पूड़ी,फल और पौष्टिक आहार के साथ ही मिष्ठान वितरित किया गया। शानदार पकवान पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आई और उनका दिन यादगार बन गया। न्योता भोज में उपस्थित होकर विकासखंड माकड़ी के विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुखराम देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि न्योता भोज छत्तीसगढ़ में लागू शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना है,जो भारतीय परंपरा पर आधारित है। जहां लोग विभिन्न त्यौहार, वर्षगांठ, जन्म दिवस, विवाह, राष्ट्रीय पर्व या विशेष अवसरों पर सामूहिक भोज कराते हैं।इस योजना में समुदाय, संगठन और व्यक्ति स्कूलों में बच्चों के लिए अतिरिक्त भोजन की व्यवस्था करते हैं, जिससे बच्चों में कुपोषण की समस्या दूर करना, बच्चों का आत्मविश्वास और स्कूल आने का उत्साह बढ़ाना शामिल है। उन्होंने प्रधान अध्यापक भोलानाथ सूर्यवंशी को उनके जन्म दिवस की बधाई देते हुए न्योता भोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक ताहिर अहमद खान, बीआरपी भेदराम मानकर,सरपंच चंदूलाल बघेल, उपसरपंच सुखराम मंडावी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष चैतू राम पोयाम, रंजीत बघेल, नीलांबर बघेल, मंगडू राम बघेल, संकुल प्राचार्य नरेंद्र कुमार राठौर, संकुल समन्वय विशंभर बघेल, वर्मा सर, सोम सर, मरकाम सर, प्रधान अध्यापक सुदामा नाग, नारद साहू, जहेन्द्र कोलेन्द्र, शिक्षक रविंद्र करचाम, कौशिक सर, मांझी सर, तिर्की सर एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


