कोण्डागांव

सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझी, आरोपी बंदी
09-Dec-2025 10:40 PM
सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझी, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 दिसंबर। कोण्डागांव पुलिस ने सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 6 दिसंबर को थाना विश्रामपुरी क्षेत्र के चनाभर्री जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार शव का सिर धड़ से अलग था, जिसके कारण पहचान प्रक्रिया में कठिनाई हो रही थी।

पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने मामले की जांच के निर्देश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन और केशकाल एसडीओपी अरुण नेताम के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई। फॉरेन्सिक टीम और डॉग स्च्ॉड की सहायता से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

शव के कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान बाड़ागांव निवासी लच्छिन्दर पाण्डेय के रूप में हुई। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ और तलाश जारी रखी।

जांच के दौरान मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने श्यामलाल नेताम को पूछताछ के लिए तलब किया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में उसने मृतक को पहचानने से इंकार किया, लेकिन बाद में पूछताछ में उसने पुरानी रंजिश के कारण हत्या करने की बात स्वीकार की।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि 3 दिसंबर को वह मृतक को मोटरसाइकिल से जंगल ले गया, जहां उसने टंगिया से हमला कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का सिर और कथित प्रयुक्त हथियार बरामद किया।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट