कोण्डागांव

ट्रक और कार के बीच टक्कर
11-Dec-2025 10:09 PM
ट्रक और कार के बीच टक्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 11 दिसंबर। कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैतपुरी के मुख्य चौक पर नेशनल हाईवे 30 पर बुधवार शाम को एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी, उसी दौरान सामने से आ रही ट्रक से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि कार में लगे सुरक्षा उपकरणों के चलते कार सवार सभी व्यक्ति बाल-बाल बच गए।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल एनएचएआई की 1033 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है।

 घायलों की पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं इस सडक़ हादसे की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।


अन्य पोस्ट