कोण्डागांव

मलेरिया मुक्त अभियान के 13वां चरण, डोर-टू-डोर सर्वे शुरू
09-Dec-2025 10:37 PM
मलेरिया मुक्त अभियान के 13वां चरण, डोर-टू-डोर सर्वे शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 दिसंबर। कोण्डागांव जिले में शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मलेरिया मुक्त अभियान के 13वें चरण के अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे कार्य शुरू किया गया है।

मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सोनल ध्रुव और जिला सलाहकार इमरान खान ने बताया कि जिले के पांचों विकासखण्डों में मलेरिया प्रभावित ग्रामों को चिन्हांकित कर अभियान में शामिल किया गया है। अभियान के सुचारू संचालन के लिए 1 दिसंबर को जिला स्तर पर तथा 6 दिसंबर को सभी विकास खण्डों के सेक्टरों में टीमों को प्रशिक्षण दिया गया।

सभी सेक्टरों में सर्वे पंजी, प्रचार सामग्री, पोस्टर, पंपलेट, घरों पर लगाने हेतु कूपन, मार्कर पेन और ट्रीटमेंट कार्ड आदि सामग्री टीमों को वितरित की गई।

विकासखण्ड कोण्डागांव के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र बघेल और मलेरिया तकनीकी सुपरवाइजर हीना सेठिया ने बताया कि विकासखण्ड के 23 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के अंतर्गत आने वाले 95 ग्राम, जहाँ मलेरिया मरीज अधिक मिले हैं, उन्हें इस चरण में शामिल किया गया है। यहाँ 66,379 की जनसंख्या का सर्वे लक्ष्य रखा गया है। सर्वे कार्य 8 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा।

अभियान के लिए 90 टीमें गठित की गई हैं, जिनमें स्वास्थ्य कर्मचारी, मितानिन, प्रेरक और मितानिनें शामिल हैं। टीमों को 100त्न सर्वे कवरेज के साथ-साथ सर्वेक्षित क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्य करने तथा सिरहा-गुनिया, स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों और पुलिस कैंपों में भी पहुंचकर जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।

सर्वे कार्य की निगरानी ब्लॉक स्तर पर बीएमओ, बीपीएम, बीईटीओ तथा सेक्टर स्तर पर सेक्टर प्रभारी और स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों द्वारा की जाएगी। प्रत्येक दिन की सर्वे रिपोर्ट शाम 5 बजे तक सेक्टर से ब्लॉक स्तर पर एमटीएस के पास भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

अभियान की शुरुआत चिन्हांकित टीमों द्वारा एक-दूसरे की जांच से की गई, जिसके बाद गांव के नागरिकों का सर्वे शुरू किया गया।


अन्य पोस्ट