कोण्डागांव

कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को दी कानूनी जानकारी, किया जागरूक
11-Dec-2025 10:10 PM
कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को दी कानूनी जानकारी, किया जागरूक

कोंडागांव, 11 दिसम्बर। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय के नेतृत्व में प्रतिधाकर अधिवक्ता सुरेन्द्र भट्ट एवं अधिकार मित्र ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कोण्डागांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उनके मूलभूत अधिकारों, मानवाधिकारों, बाल अधिकारों तथा दैनिक जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान करना था।

शिविर में छात्राओं को मानव अधिकार, बालिका सुरक्षा, शिक्षा का अधिकार, साइबर काइम से बचाव, पॉक्सो एक्ट तथा महिला सुरक्षा कानूनों के बारे में सरल और रोचक तरीकों से जानकारी दी।

 शिविर के दौरान छात्राओं को बताया गया कि किसी भी प्रकार की हिंसा, उत्पीडऩ या शोषण की स्थिति में वे किस प्रकार विधिक सहायता प्राप्त कर सकती है। साथ ही आत्मरक्षा एवं आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए गये। इस कार्यक्रम में छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। अंत में अधीक्षिका ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं को सुरक्षित सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

इस अवसर पर विद्यालय के अधीक्षिका व अधिकार मित्र पारेश्वर देवांगन रंजन बैध,लोकेश यादव व छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट