कोण्डागांव

ऑनलाइन ठगी से बचाव की दी जानकारी
09-Dec-2025 10:37 PM
ऑनलाइन ठगी से बचाव की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 दिसंबर। कल कॉलेज छात्र-छात्राओं को पुलिस ने ऑनलाइन  सामान खरीदी में ठगी  एवं बचाव के संबंध में सहित कई जानकारी दी।

 पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल  के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरुण कुमार के पर्यवेक्षण में महाविद्यालय धनोरा में छात्र-छात्राएं एवं कॉलेज के स्टाफ के समक्ष महिला संबंधी अपराध, घरेलू हिंसा ,दहेज प्रताडऩा,कार्य स्थल पर छेडख़ानी ,साइबर अपराध ,अज्ञात मोबाइल नंबर, मिस कॉल ,ओटीपी ,लॉटरी ,ऑनलाइन  सामान खरीदी में ठगी  एवं बचाव के संबंध में बताया गया।

 महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1091,181, अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। ऑनलाइन एफआईआर, शिकायत आवेदन , पीडि़त को राहत  राशि के बारे में जानकारी दिया गया।  सभी थाना में अधिकर मित्र,कानूनी सहायता एवं निशुल्क अधिवक्ता की जानकारी भी दी गई।


अन्य पोस्ट