कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 दिसम्बर। सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर मंगलवार को कोंडागांव जिले में संपूर्ण बंद का माहौल देखा गया। इस बंद का व्यापक असर कोंडागांव नगर में सुबह से ही दिखाई दे रहा है।
ज्ञात हो कि सर्व आदिवासी समाज द्वारा कांकेर जिले के चारामा तहसील अंतर्गत ग्राम मयाना निवासी सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष जीवन ठाकुर की जेल अभिरक्षा में हुई मृत्यु के संबंध में बस्तर संभाग बंद का आह्वान किया गया था। इस आह्वान को सर्व आदिवासी समाज, जिला कोंडागांव ने पूर्ण समर्थन दिया है और 9 दिसंबर को कोंडागांव जिला बंद करने का निर्णय लिया गया है। नगर में बंद के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। सुबह 10 बजे से प्रमुख चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। पुलिस प्रशासन स्थिति पर पैनी नजऱ बनाए हुए है, ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे।


