कोण्डागांव

एनएसएस विशेष शिविर में स्वयं सेवक नुक्कड़ नाटक से फैला रहे नशा मुक्ति जागरूकता
09-Dec-2025 10:36 PM
एनएसएस विशेष शिविर में स्वयं सेवक नुक्कड़ नाटक से फैला रहे नशा मुक्ति जागरूकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोंडागांव, 9 दिसम्बर। राष्ट्रीय सेवा योजना जैतपुरी का विशेष शिविर ग्राम सुवा डोंगरी में सफलतापूर्वक जारी है। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. संजीवन कुमार एवं जिला संगठक शशि भूषण कनौजे के मार्गदर्शन में शिविर के दौरान स्वयंसेवक ग्राम संपर्क के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश देने के साथ-साथ नशापान की बुराइयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी ग्रामीणों को जागरुक कर रहे हैं ।

स्वयंसेवको के कार्य से प्रसन्न होकर ग्रामीण जन अपनी ओर से मौसमी सब्जियां निशुल्क प्रदान कर रहे हैं। पंचम दिवस बच्चों ने सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली ततपश्चात श्रमदान करते हुए स्कूल परिसर में रंग रोगन का कार्य कर नवीनीकरण करने का प्रयास किया । रात्रि में बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।बड़ी सँख्या में उपस्थित ग्रामीण जनो ने कार्यक्रम की सराहना की।


अन्य पोस्ट