कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 11 दिसंबर। नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों शीतलहर जारी है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोंडागांव नगर पालिका प्रशासन द्वारा प्रतिदिन शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है।
बस स्टैंड, जिला अस्पताल परिसर सहित कई अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, जिससे रात्रि के समय ठंड से ठिठुर रहे लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। नगरवासियों द्वारा इस पहल की सराहना भी की जा रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ने कहा- हम रोजाना वार्डों का निरीक्षण कर रहे हैं। बस स्टैंड और जिला अस्पताल में बाहर से आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था की जा रही है। यह सेवा प्रतिदिन जारी रहेगी।
नगर पालिका उपाध्यक्ष जकसेतु उसेंडी ने कहा कि वे प्रतिदिन वार्डों और सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण के दौरान कई बार रात में देखा है कि बस स्टैंड पर यात्री लंबे समय तक बस का इंतजार करते हैं और ठंड के कारण उन्हें परेशानी होती है। इसे देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई है। इसी तरह जिला अस्पताल में भी ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग रात में रुकते हैं, इसलिए उनके लिए भी अलाव जलाया जा रहा है।


