कोण्डागांव

कानूनी जानकारी से जागरूक हुए विद्यार्थी
10-Dec-2025 10:54 PM
कानूनी जानकारी से जागरूक हुए विद्यार्थी

एनएसएस कैम्प में लगा विधिक साक्षरता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 10 दिसंबर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय के नेतृत्व में प्रतिधारक अधिवक्ता सुरेन्द्र मट्ट के द्वारा शासकीय हाई स्कूल जैतपुरी के द्वारा लगाये गये एन.एस.एस. कैम्प में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न विधिक अधिकारों एवं युवा प्रतिभागियों को उनके विधिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना रहा।

प्रतिधारक अधिवक्ता द्वारा संविधान के मूल अधिकार एवं कर्तव्य संवैधानिक मूल अधिकार, महिला एवं बाल संरक्षण से जुड़े कानून, नशा मुक्ति अभियान, साइबर अपराध एवं कानूनी सहायता योजनाओं सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

अंत में प्रतिधारक अधिवक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि विधिक जागरूकता से ही नागरिक अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझ सकते हैं तथा न्याय व्यवस्था का सही उपयोग कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न कानूनी मुद्दों पर अपनी शंकाएं प्रस्तुत की जिनका समाधान अधिवक्ता द्वारा वास्तविक उदाहरणों के साथ किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में एन.एस.एस. स्वंसेवक, विद्यार्थी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। जिससे कार्यकम अत्यंत उत्साहपूर्वक और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

उक्त कार्यक्रम में एन.एस.एस. प्रभारी राजेश पाण्डे व अधिकार मित्र रंजन बैध सहित अन्य शिक्षक गण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट