कोण्डागांव

नदी से रेत की अवैध खुदाई की शिकायतें
30-Nov-2025 10:08 PM
नदी से रेत की अवैध खुदाई की शिकायतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 30 नवंबर। जिला मुख्यालय से लगे नारंगी नदी में रेत उत्खनन किए जाने की शिकायतें सामने आई हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी के विभिन्न हिस्सों में रेत निकाले जाने से नदी की गहराई बढ़ रही है और कुछ क्षेत्रों में तट कटाव की स्थिति बन रही है। किसानों का कहना है कि इससे खेतों के समीप कटाव और सिंचाई पर प्रभाव पड़ रहा है।

नारंगी नदी के साथ भवरडिग नदी के माकड़ी पुल, जुगानी पुल, चिचाड़ी पुल, पासंगी पुल और बरकई पुल के आसपास भी रेत निकाले जाने की जानकारी स्थानीय निवासियों ने दी है। उनके अनुसार, पुलों के समीप किए जा रहे उत्खनन से संरचनाओं पर प्रभाव पड़ सकता है।

ग्रामीणों का कहना है कि जिला मुख्यालय से लगभग दो किलोमीटर दूरी पर रेत उत्खनन होने की सूचना के बावजूद प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं दिखाई दी है। ग्राम मसोरा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों को रेत निकालते हुए देखे जाने की बात कही है।

मौके पर पहुंचे कुछ मीडियाकर्मियों ने बताया कि उनकी मौजूदगी देखते ही रेत ले जा रहे वाहन चालक वहां से चले गए। उक्त मामलों को लेकर स्थानीय लोग प्रशासन से निरीक्षण और आवश्यक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट