कोण्डागांव
शराब पीते मिलने पर पंचायत की ओर से जुर्माना भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 नवंबर। ग्राम पंचायत कोकोड़ी के खुटडोबरा और दोड़ापारा के ग्रामीणों ने शराब दुकान के पास स्थित मार्ग क्षेत्र में साफ-सफाई करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण, जिनमें महिलाएँ, पुरुष, बच्चे और पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे, मार्ग पर एकत्र हुए और वहां फेंकी गई शराब की खाली बोतलों को हटाने की पहल शुरू की।
ग्राम पंचायत स्तर पर यह निर्णय भी लिया गया है कि भविष्य में यदि कोई व्यक्ति इसी क्षेत्र में शराब पीते हुए पाया जाता है, तो पंचायत की ओर से उस पर 3,000 रुपये का जुर्माना लगाए जाने का प्रस्ताव है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों को लेकर कार्यवाही की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
महिलाओं और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ किनारे शराब पीने की घटनाओं के कारण उन्हें असुविधा होती है। उनके अनुसार, इस मार्ग से गुजरते समय महिलाओं और लड़कियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और कुछ ने छेड़छाड़ जैसी घटनाओं के आरोप भी लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीने के बाद बोतलों को जंगल, खेत, तालाब और मवेशी चरवाहा क्षेत्र में फेंक दिया जाता है, जिससे स्थानीय लोगों और पशुओं के लिए समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
प्रशासन की ओर से इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।


