कोण्डागांव

ओडिशा की शराब संग एक आरोपी बंदी
28-Nov-2025 9:25 PM
ओडिशा की शराब संग एक आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 नवंबर। थाना अनंतपुर पुलिस ने ओडिशा से अंग्रेजी शराब के अवैध परिवहन के एक मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15.16 लीटर अंग्रेजी शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की। मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार 27 नवंबर को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि छिनारी से किरमारी की ओर एक मोटरसाइकिल से शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार के पर्यवेक्षण में थाना अनंतपुर की टीम ने नाकेबंदी की।

ग्राम नेवरा-किरमारी मार्ग के तिराहे के पास मोटरसाइकिल को रोककर जांच की गई। जांच के दौरान मोटरसाइकिल पर एक बोरी में रखे बैग से अंग्रेजी शराब पाई गई। पूछे जाने पर परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

पुलिस ने आरोपी त्रिनाथ बघेल किरमारी पुजारीपारा, थाना अनंतपुर, जिला कोण्डागांव से  करीब 5,740 रु. की ओडिशा निर्मित अंग्रेजी शराब जब्त की। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अनुमानित मूल्य 20,000 रु.भी जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।


अन्य पोस्ट