कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 नवंबर। महात्मा गांधी वार्ड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (पीएम श्री आत्मानंद स्कूल) के खेल मैदान में जिला एवं सत्र न्यायालय निर्माण का विरोध आज फिर नए चरण में पहुंच गया। मंगलवार को सडक़ जाम और कलेक्टर कार्यालय घेराव के बाद गुरुवार को छात्र-छात्राएं बड़े समूह में जिला एवं सत्र न्यायालय का घेराव करने के उद्देश्य से स्कूल से रवाना हुए। बच्चों को बाजार पारा स्कूल के पास समझाइश के बाद वापस भेजा गया है।
आंदोलनरत बच्चों का कहना है कि, न्यायालय भवन के लिए मैदान का चयन पूरी तरह अनुचित है, क्योंकि यही मैदान उनके खेलकूद, अभ्यास, कार्यक्रम और शारीरिक गतिविधियों का मुख्य केंद्र है। निर्माण कार्य रुकवाने और मैदान को पूर्ण रूप से सुरक्षित घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों ने आज आगे कदम बढ़ाया है।
इधर, प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए जय स्तंभ चौक में बैरिके ड लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिया है। छात्रों को रोकने की तैयारी की गई है और प्रशासनिक अधिकारी मौके की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। छात्र जुलूस जय स्तंभ चौक से आगे बढ़ कर न्यायालय की ओर बढ़ रही थी, लेकिन बाजार पारा स्कूल के पास प्रशासन की समझाइश से छात्रों का दल वापस हो गए है।


