कोण्डागांव

शराब संग एक गिरफ्तार
27-Nov-2025 9:59 PM
शराब संग एक गिरफ्तार

कोण्डागांव, 27 नवंबर। थाना विश्रामपुरी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में ग्राम कोसमी निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी महाराजी कश्यपकोसमी, के कब्जे से मध्य प्रदेश निर्मित 40 नग गोवा व्हिस्की (कुल मात्रा 7 लीटर 200 एमएल), जिसकी अनुमानित कीमत 4,800 रुपये बताई गई है, तथा 1,000 रुपये नकद जब्त किए गए हैं।

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव पंकज चंद्रा  के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन और एसडीओपी केशकाल अरुण कुमार नेताम के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी विनोद नेताम के नेतृत्व में विश्रामपुरी पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार, ग्राम कोसमी में अवैध शराब बिक्री की सूचना प्राप्त होने पर टीम ने मौके पर पहुँचकर आरोपी को उसके घर-बाड़ी से एक प्लास्टिक थैले में रखी शराब के साथ पकड़ा। प्रारंभिक जांच में आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत पाया गया। पुलिस ने आरोपी को 26 नवंबर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट