कोण्डागांव

श्री सत्य साईं बाबा का मना जन्मोत्सव
25-Nov-2025 10:00 PM
श्री सत्य साईं बाबा का मना जन्मोत्सव

कोंडागांव, 25 नवंबर। भगवान श्री सत्य साई बाबा का जन्मोत्सव कोंडागांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: 5 बजे नगर संकीर्तन से हुई। दोपहर में नारायण सेवा और शाम 6.30 से 7.30 बजे तक भजन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में साईं समिति के रामप्रसाद शर्मा, अजय श्रीवास्तव, सुभाष नायडू, रायसिंह मसराम, सुनील श्रीवास, संध्या देवांगन, मीमांसा कुलदीप, विजय देवांगन सहित भक्तगण उपस्थित थे।

जन्मोत्सव के अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने भगवान सत्य साई बाबा के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि सबसे प्रेम करो, सबकी सेवा करो  तथा मानव सेवा ही माधव सेवा है जैसा संदेश मानव जीवन में करुणा और सहयोग की भावना का महत्व बताता है।


अन्य पोस्ट