कोण्डागांव

आप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
25-Nov-2025 9:58 PM
आप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 25 नवंबर। आम आदमी पार्टी कोंडागांव जिला इकाई ने किसानों से संबंधित मुद्दों, निर्माण कार्यों तथा वन भूमि पर निर्माण से जुड़े विषयों को लेकर कलेक्टर कोंडागांव को एक आवेदन सौंपा।

पार्टी का कहना है कि धान और मक्का की खरीदी में समर्थन मूल्य को लेकर अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि कुछ व्यापारी समर्थन मूल्य से कम दर पर खरीदी कर रहे हैं, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

पार्टी ने बताया कि जिला और ब्लॉक स्तर पर सडक़, भवन तथा अन्य निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरे हैं। पार्टी के अनुसार, इससे स्थानीय लोगों को आवागमन और सुविधाओं में दिक्कतें आ रही हैं।

आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि वन भूमि पर अवैध निर्माण तथा खदान संचालन संबंधी शिकायतों के बावजूद गतिविधियाँ जारी होने की जानकारी पार्टी ने कलेक्टर को दी। पार्टी का कहना है कि इससे पर्यावरण और ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकार प्रभावित हो रहे हैं।

पार्टी ने मांग की है कि संबंधित विभागों से इन मामलों की जांच कराई जाए, दोषियों पर कार्रवाई हो, किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदी सुनिश्चित की जाए और अधूरे निर्माण कार्य पूरे कराए जाएँ।

पार्टी ने चेतावनी दी कि समय पर कार्रवाई न होने पर वह जनहित से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन कर सकती है।


अन्य पोस्ट