कोण्डागांव

नागपुर को हरा कांकेर ने जीती विश्रामपुरी एमएलए ट्रॉफी
25-Nov-2025 3:38 PM
नागपुर को हरा कांकेर ने जीती विश्रामपुरी एमएलए ट्रॉफी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 25 नवंबर। कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के  विश्रामपुरी में आयोजित ऑल इंडिया ड्यूस बॉल एमएलए ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में कांकेर टीम ने नागपुर को हराकर प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपये और ट्रॉफी प्राप्त की। प्रतियोगिता में देशभर की 16 टीमों ने हिस्सा लिया। अंतिम मैच नागपुर और कांकेर के बीच खेला गया, जिसमें नागपुर ने 18 ओवर में 164 रन बनाए। कांकेर टीम ने लक्ष्य 17 ओवर 3 गेंद में हासिल कर जीत दर्ज की।

विश्रामपुरी में पिछले दो दशकों से क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित होती रही हैं। आयोजन समिति ने इस वर्ष पहली बार ड्यूस बॉल से प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया, जिसके बाद विभिन्न राज्यों—लखनऊ, पुणे, नागपुर, उड़ीसा, रायपुर आदि—से 16 टीमें शामिल हुईं। मैदान पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में दर्शक पहुँचे। मैच का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर भी किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की व्यवस्था की गई थी।

फाइनल मुकाबले में केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ पाठक सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे। उपसरपंच रविंद्र पांडे के अनुसार आईटीबीपी के जवान मनीष साहू, जो विश्रामपुरी के निवासी हैं, इस आयोजन में हर वर्ष महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मैदान की तैयारी से लेकर टीमों को जोडऩे तक की जिम्मेदारियां युवाओं ने निभाईं।

गौरव शार्दूल, विवेक चांदेकर, नेमीचंद पांडे, किशन ध्रुव, मनोज कुशवाहा सहित अन्य युवाओं ने भी आयोजन में सहयोग दिया।

विधायक नीलकंठ टेकाम ने विजेता टीम को दो लाख रुपये और ट्रॉफी तथा गीतेश पांडे ने उपविजेता टीम को एक लाख रुपये और ट्रॉफी प्रदान की। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, विकेटकीपर, फील्डर आदि के लिए पुरस्कार दिए गए।

कई खिलाडिय़ों ने ड्यूस बॉल के साथ यह पहला अनुभव बताया और कहा कि भविष्य में भी इसी प्रारूप में प्रतियोगिता कराई जानी चाहिए। विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि वह लगातार छह वर्षों से इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं और यह आयोजन हर वर्ष अधिक लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने कहा कि आगे मैदान के सौंदर्यीकरण और अन्य सुविधाओं के लिए प्रयास किया जाएगा। सिद्धार्थ पाठक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की उपस्थिति उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से चर्चा कर भविष्य में आयोजन को और बेहतर बनाने के विकल्पों पर विचार करेंगे। फाइनल मैच में किशनलाल पांडे, आकाश मेहता, सरपंच पुष्पा चांदेकर, अनिता नेताम, गीतेश पांडे, भूपेश चंद्राकर, मन्नाराम मरकाम, प्रशांत पात्र, वीरेंद्र बघेल, यूट्यूबर सीजी मास्टर के सदस्य उपस्थित रहे। मैच में कमेंट्री का कार्य वीरेंद्र दिवान, एंजलीना, मुकेश साहू और विनय मजूमदार ने संभाला।


अन्य पोस्ट