कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 नवंबर। कोण्डागांव जिले में रविवार सुबह ईओडब्ल्यू और एसीबी ने डीएमएफ घोटाले की जांच के तहत कोण्डागांव के व्यापारी कोणार्क जैन के निवास और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर दबिश दी।
प्रारंभिक तलाशी के बाद जांच दल कोणार्क जैन के घर से कई दस्तावेजों का बस्ता लेकर बाहर निकलता दिखाई दिया। टीम ने इसके तुरंत बाद उनके दुकान पहुंचकर आगे की जांच शुरू कर दी।
सूत्रों के अनुसार 2019-20 में डीएमएफ के तहत करोड़ों रुपए की सामग्री सप्लाई की गई थी, जिसमें अनियमितताओं और कथित भ्रष्टाचार की आशंका पर यह कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि पूर्ववर्ती सरकार के समय कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, नारायणपुर सहित आसपास के जिलों में बड़े पैमाने पर सप्लाई हुई थी, जिनकी अब बारीकी से जांच हो रही है।
कोणार्क जैन अपने निवास से लाल टी-शर्ट में और उनकी पत्नी परी कोणार्क जैन ऑरेंज साड़ी में जांच दल के साथ बाहर आते दिखाई दिए। वहीं टीम ने शहर स्थित चोपड़ा मेटल दुकान में भी दस्तावेज और रिकॉर्ड की तलाश शुरू कर दी है।
समाचार लिखे जाने दोपहर तक दुकान में रेड और जांच की कार्रवाई जारी है। अधिकृत बयान फिलहाल जारी नहीं किया गया है, लेकिन प्रदेशभर में डीएमएफ एवं आबकारी मामलों पर चल रहे बड़े अभियान का यह हिस्सा हैं।
जांच दल अभी भी कोण्डागांव में सक्रिय है और आगे और भी ठिकानों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।


