कोण्डागांव

सरदार पटेल की 150वीं जयंती, निकला यूनिटी मार्च
23-Nov-2025 10:23 PM
सरदार पटेल की 150वीं जयंती, निकला यूनिटी मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 23 नवंबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय कोण्डागांव में रविवार की सुबह भव्य यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व बस्तर सांसद महेश कश्यप और विधायक लता उसेंडी ने किया। जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए।

पदयात्रा की शुरुआत चिखलपुटी के जैतखाम से हुई, जहां सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सामूहिक सद्भावना बनाए रखने की शपथ ली। तिरंगा ध्वज हाथों में लिए लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

 यूनिटी मार्च शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोतवाली चौक, घड़ी चौक, बस स्टैंड, जय स्तंभ, जामकोट पारा चौक और रायपुर नाका चौक सहित प्रमुख मार्गों से होती हुई पलारी में पहुंचकर समाप्त हुई।

कार्यक्रम के समापन पर सांसद महेश कश्यप ने सरदार वल्लभभाई पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्रीय एकीकरण में उनके ऐतिहासिक योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि पटेल जी की प्रेरणा आज भी राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति है। पूरे आयोजन में देशभक्ति, एकता और सामाजिक समरसता का संदेश प्रमुखता से दिखाई दिया।


अन्य पोस्ट