कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 नवंबर। वन विभाग ने शहर में अवैध रूप से संचालित दो सॉ मिलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया है। कोण्डागांव वनमंडलाधिकारी चूणामणी सिंह के निर्देश तथा संयुक्त वनमंडलाधिकारी आशीष कोट्रीवार के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई।
रायपुर नाका के पास संचालित जोगेन्दर सॉ मिल रोजगारीपारा और शारदा विजय सॉ मिल आड़काछेपड़ा पारा के संचालन को लेकर उड़नदस्ता दल को शिकायत प्राप्त हुई थी कि ये बिना वैध उत्तराधिकारी और अधूरी दस्तावेजी प्रक्रिया के चलाए जा रहे हैं। शिकायतों की पुष्टि के बाद विभाग ने दोनों स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए दस्तावेजों की जांच की, जहां गंभीर कमियां पाई गईं। वन विभाग ने छत्तीसगढ़ काष्ठ चिरान विनियमन अधिनियम 1984 की धारा 8, 9 एवं 10 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों सॉ मिलों को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मिलों का संचालन स्पष्ट नियमों और वैध अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता, इसलिए यह कदम आवश्यक था।


