कोण्डागांव

लोक अदालत को सफल बनाने थाना प्रभारियों की ली बैठक
22-Nov-2025 10:18 PM
लोक अदालत को सफल बनाने थाना प्रभारियों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 नवंबर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में 13 दिसम्बर  को आयोजित होने वाली नेशनल अदालत की तैयारी को लेकर कोण्डागांव जिले के समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की सफल एवं न्याय प्रक्रिया की दक्षता को बढ़ाना, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए रणनिति बनाना तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु न्यायपालिका और पुलिस विभाग के बीच समन्वय स्थापित करना था।

न्यायाधीश ने सभी थाना प्रभारियों का निर्देश दिया कि वे न्यायालय में लंबित ऐसे मामलों की सूची तैयार करें जो नेशनल लोक अदालत में निपटाए जा सकते है। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की सक्रिय सहभागिता से अधिक से अधिक मामलों को सुलझाया जा सकता है, जिससे जनता को शीघ्र न्याय मिलेगा।

इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि विशेष तौर पर आबकारी अपराध, ट्रैफिक चालान और राजीनामा योग्य सामान्य अपराधों एवं छोटे धाराओं जैसे प्रकरणों को अधिक से अधिक निराकरण पर जोर देना तथा प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को अपने-अपने स्तर पर तामिली करवाने हेतु निर्देशित किया गया।


अन्य पोस्ट