कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 नवंबर। जिले के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में आज छात्रा दिव्या-दीपांजली, रेशमी-रेश्मा, छात्र मुन्ना, युगल के जन्मदिन के अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की सामुदायिक भागीदारी पर आधारित महत्वाकांक्षी योजना के तहत कोण्डागांव कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा के सौजन्य से खीर पूड़ी-सब्जी का न्योता भोज दिया गया।
संस्था के प्रधान अध्यापक पी एल नाग ने इस योजना के बारे में बताया कि नागरिकों, राजनेताओं, अधिकारियों और सामाजिक संगठनों को बच्चों के साथ जुडऩे और उनके भोजन में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
शिक्षिका ललिता समरथ ने कहा -इस प्रकार का आयोजन का उद्देश्य बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें स्कूल आने के लिए और अधिक उत्साहित करना है। शिक्षिका आरती बेर ने बताया- यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है और दानदाता अपनी पसंद के अनुसार खाद्य सामग्री का चयन कर सकते हैं। यह बच्चों को नियमित मध्याह्न भोजन के अलावा स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन, जैसे खीर, मिठाई, फल, अंकुरित अनाज आदि प्रदान करती है।
शिक्षिका रंजीता तिग्गा ने कहा न्योता भोज छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में न्योता भोजन एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित योजना है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति या सामाजिक संगठन बच्चों के जन्मदिन, सालगिरह या किसी विशेष अवसर पर स्कूलों में अतिरिक्त पौष्टिक भोजन जैसे खीर, मिठाई, फल या पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं। शिवचरण साहू ने सभी बच्चों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए न्योता भोज आयोजन के लिए जिला प्रशासन कोंडागांव का आभार ज्ञापित करते हुए कहा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्याह्न भोजन) योजना का पूरक है हमारे संस्था में इस शिक्षा सत्र का यह अठवा न्योता भोज है प्रति माह इसका आयोजन किया जा रहा है।


