कोण्डागांव

बनिया गांव सेक्टर में 50 बच्चों की जांच, दवाई बांटी
22-Nov-2025 10:16 PM
बनिया गांव सेक्टर में 50 बच्चों की जांच, दवाई बांटी

 कुपोषण से मुक्ति के लिए विशेष पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 नवंबर। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. चतुर्वेदी, सीएस डॉ. पी.के. मंडावी, तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर इंद्राणी ध्रुव के मार्गदर्शन में सेक्टर बनिया गांव में कुपोषण से मुक्ति हेतु विशेष कार्यवाही की गई।

इस अभियान में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भावना महलवार, डीपीएचएम  नीतू, तथा पोषण पुनर्वास केंद्र की शाखा प्रभारी रश्मि श्रीवास्तव (फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर) एवं  शिखा पांडे (एएनएम) की सक्रिय भूमिका रही।

कार्यक्रम के अंतर्गत एनआरसी मापदंड के अनुसार बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन किया गया। गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए उनकी माताओं को कुपोषण के कारण, कुपोषण से बचाव के उपाय, संतुलित आहार  एवं नियमित वजन वृद्धि  के बारे में विस्तृत परामर्श दिया गया। साथ ही गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती होने हेतु प्रेरित किया गया।

बच्चों को कैल्शियम दवाई का वितरण भी किया गया। इस संपूर्ण कार्रवाई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

दिनभर के अभियान में कुल 50 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें— 15 गंभीर कुपोषित, 25 मध्य कुपोषित, 7 स्वस्थ बच्चे पाए गए।

प्रशासन द्वारा ऐसी पहलें जिले में कुपोषण उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही हैं।


अन्य पोस्ट