कोण्डागांव

एनएच-130 डी की बदहाल हालत पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ने लिया संज्ञान
22-Nov-2025 10:14 PM
एनएच-130 डी की बदहाल हालत पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 नवंबर। दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट को आधार बनाते हुए अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोंडागांव, किरण चतुर्वेदी ने कोंडागांव-नारायणपुर राष्ट्रीय राजमार्ग -130 डी की अत्यंत जर्जर स्थिति पर संज्ञान लिया है।

समाचार में बताया गया था कि राजमार्ग की दयनीय हालत—गहरे गड्ढे, धूल-धक्कड़, लंबे समय से अवरुद्ध निर्माण कार्य और भारी वाहनों की अनवरत आवाजाही—से स्थानीय ग्रामीणों और यात्रियों में गहरा रोष है। बदहाल सडक़ के कारण लगातार दुर्घटनाएं, यातायात जाम, तथा स्वास्थ्य सेवाओं और व्यापारिक गतिविधियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

ग्रामीणों ने भी सडक़ की स्थिति को लेकर नाराजग़ी व्यक्त करते हुए कहा कि नाम तो राष्ट्रीय राजमार्ग है, परंतु इसकी हालत गांव की कच्ची सडक़ से भी बदतर है। कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे, कीचड़ एवं जलजमाव के कारण दोपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। राजमार्ग पर साइन बोर्ड, रोशनी, और सुरक्षा संकेतों की कमी से दुर्घटना का जोखिम और बढ़ गया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन तथा नागरिकों के सुरक्षित आवागमन के अधिकार का हनन बताया है।

इस पर आगे की कार्रवाई हेतु अध्यक्ष ने राष्ट्रीय राजमार्ग एजेंसी, लोक निर्माण विभाग (कोंडागांव-नारायणपुर) के प्रमुख अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रमुख से सडक़ निर्माण की अद्यतन स्थिति और कार्य पूर्ण होने की समय-सीमा के संबंध में 10 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। इसके लिए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोंडागांव को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


अन्य पोस्ट