कोण्डागांव

ट्रक से टकराई कार,चालक जख्मी
21-Nov-2025 10:34 PM
ट्रक से टकराई कार,चालक जख्मी

कोण्डागांव, 21 नवंबर। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 पर बनियागांव ढाबा के सामने देर शाम एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक वाहन में ही बुरी तरह फंस गया। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

जानकारी अनुसार, जगदलपुर निवासी प्रकाश मंडल (30) पिता मनसा अपनी कार से कोण्डागांव की ओर आ रहे थे। बनियागांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार सीधे जा टकराई। टक्कर के बाद प्रकाश मंडल कार के केबिन में ही दब गए, जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

हादसे के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर ट्रैफिक बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस द्वारा हटाकर यातायात सामान्य कराया गया। घायल युवक को जिला अस्पताल कोण्डागांव भेजा गया है।


अन्य पोस्ट