कोण्डागांव

एथलेटिक्स सेक्टर स्पर्धा में गुंडाधुर महा. कोंडागांव ओवरऑल चैंपियन
18-Nov-2025 10:24 PM
एथलेटिक्स सेक्टर स्पर्धा में गुंडाधुर महा. कोंडागांव ओवरऑल चैंपियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 18 नवंबर। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर के अंतर्गत उत्तर बस्तर सेक्टर में आने वाले शासकीय / अशासकीय महाविद्यालय का उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एथेलेटिक्स सेक्टर प्रतियोगिता में शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव ने पुरुष वर्ग में 4 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ 96 अंक अर्जित कर ओवरऑल विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया, साथ ही  में 3 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर महिला वर्ग में भी 80 अंक अर्जित कर  चैंपियन बने।

इस प्रतियोगिता में प्रेमराज मरकाम ने 400 मीटर में द्वितीय, सोनू नेताम 400 मीटर में तृतीय, प्रेमराज 800 मीटर  में प्रथम स्थान, सोनू मरकाम 1500 मीटर में प्रथम , परमेश्वर 1500 मीटर में द्वितीय, परमेश्वर 5000 मीटर में तृतीय स्थान, मनोज दुग्गा 400 मीटर हर्डल में द्वितीय, ऊंची कूद में नकुल राम द्वितीय, लम्बी कूद में रतेन प्रथम, गोला फेंक में नकुल द्वितीय, भाला फेंक में बामन मंडावी प्रथम स्थान प्राप्त किए।

प्रमिला कश्यप 100 मीटर हर्डल में प्रथम, त्रिकूद में द्वितीय , सिमरन 200 मीटर में तृतीय, सनमति नेताम 400 मीटर में प्रथम , सरस्वती 800 मीटर  में प्रथम ,5000 मीटर में तृतीय, मनीषा 1500 मीटर में द्वितीय,भवनबती गोला फेंक द्वितीय  और भाला फेंक तृतीय  स्थान प्राप्त किया । पुरुष और महिला वर्ग के ओवरऑल विजेता बनकर चैम्पियन ट्रॉफी पर कब्जा किये।

महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी एच.आर. यदु ने बताया कि प्राचार्या डॉ. सरला आत्राम के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से महाविद्यालय में जुलाई माह से ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित सभी खेलों का नियमित अभ्यास कराया जा रहा है। इसी सतत परिश्रम का परिणाम है कि छात्र-छात्राएं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरला आत्राम ने खिलाडिय़ों एवं क्रीड़ा विभाग को बधाई देते हुए कहा—हमारे महाविद्यालय के खिलाड़ी सीमित संसाधनों के बावजूद अनुशासन, समर्पण और कठिन परिश्रम के बल पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। एथलेटिक्स सेक्टर प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बनना पूरे कोंडागांव जिले के लिए गौरव की बात है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी इसी उत्साह और आत्मविश्वास के साथ बेहतर प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम और रोशन करेंगे।

 विद्यार्थियों के विजेता बनने पर महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थीयों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ  दीं तथा आशा व्यक्त की कि यह सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करेंगे ।


अन्य पोस्ट