कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 17 नवंबर। मूल छत्तीसगढिय़ा सर्व गांड़ा समाज द्वारा आयोजित बुढ़ादेव महोत्सव 2025 सोमवार को विकास नगर स्टेडियम मैदान में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां आगमन के साथ उन्होंने सर्वप्रथम बुढ़ादेव को दीप दान कर नमन किया। इस पारंपरिक अनुष्ठान के बाद मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे और मुख्य कार्यक्रम में शामिल होकर आम जनों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जिले के लिए अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 12711.92 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 4345.88 लाख रुपए लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने मंच से कोण्डागांव जिले के लिए नई घोषणाएं भी कीं।
घोषणाओं में फरसगांव अंतर्गत कोनगुड़ से धनोरा मार्ग निर्माण हेतु 90 लाख रुपए, केशकाल से विश्रामपुरी मार्ग के लिए 39 करोड़ रुपए, कोण्डागांव के कुधूर में 100 सीटर कन्या छात्रावास निर्माण के लिए 2.75 करोड़ रुपए तथा विज्ञान कोचिंग सेंटर की स्थापना हेतु 1.50 करोड़ रुपए शामिल हैं। इन योजनाओं से जिले में सडक़ सुविधा, शिक्षा संसाधन और छात्रावास व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी। मंच पर मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, सांसद भोजराज नाग, विधायक लता उसेंडी, विधायक नीलकंठ टेकाम, बस्तर राजपरिवार के कमल चंद भंजदेव, पूर्व सांसद मोहन मंडावी, पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रमुख उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, समाजजन की बड़ी भागीदारी और भक्तिभाव का वातावरण देखने को मिला।
मुख्यमंत्री के संबोधन के साथ लोकार्पण, शिलान्यास और घोषणाओं की औपचारिक शुरुआत हुई, जिसे कोण्डागांव जिले के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


