कोण्डागांव

जर्जर सडक़ नवीनीकरण के लिए सांसद-विधायक ने किया भूमिपूजन
17-Nov-2025 10:47 PM
जर्जर सडक़ नवीनीकरण के लिए सांसद-विधायक ने किया भूमिपूजन

रोलर गाड़ी चला कर सांसद ने किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 17 नवंबर। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार बस्तर की लाइफलाइन राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल शहर की जर्जर सडक़ का कायाकल्प होने जा रहा है। इस सडक़ के नवीनीकरण हेतु केंद्र सरकार ने लगभग 8 करोड़ 19 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी थी। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभनपुर की वेदांता कंस्ट्रक्शन कंपनी को यह काम मिला है।

सोमवार को सांसद भोजराज नाग व विधायक नीलकंठ टेकाम के हाथों से इस नवीनीकरण के कार्य का भूमिपूजन किया गया है, वहीं सांसद भोजराज नाग ने स्वयं रोलर चलाते हुए कार्य का शुभारंभ करवाया है। अब आम जनता में एक बार फिर से उम्मीद जगी है कि जल्द ही यह कार्य शुरू होगा और अच्छी गुणवत्ता के साथ केशकाल नगरवासियों को एक नई सडक़ की सौगात मिलेगी।

 इस संबंध में लोकसभा सांसद भोजराज नाग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता के विकास के लिए काम करती हैं। बारिश के मौसम के चलते निर्माण कार्य शुरू करवाने में थोड़ी देर जरूर हुई है लेकिन जनता यह जानती है कि दुख के बाद ही सुख का बेहतर होता है। इसलिए आज केशकाल की बहुचर्चित जर्जर सडक़ की नवीनीकरण का कार्य हेतु भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करवा दिया गया है। हमारा प्रयास रहेगा कि पूरी गुणवत्ता के साथ इस सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जाए, ताकि भविष्य में लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस सौगात के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

  केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में 5 साल कांग्रेस की सरकार थी तब उन लोगों ने केशकाल घाटी और शहर की सडक़ के निर्माण के लिए एक ईंट तक नहीं सरकाई। जैसे ही प्रदेश में हमारी सरकार आई हमने प्राथमिकता रखते हुए केशकाल घाटी का नवीनीकरण करवाया और केशकाल शहर की सडक़ के लिए प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा था। जिस पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए लगभग 8 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई। जिसका आज भूमिपूजन किया गया है। इस सडक़ के बनने से न केवल केशकाल नगर वासियों को बल्कि बस्तर संभाग और समूचे प्रदेशवासियों को आवागमन में सुलभता होगी।


अन्य पोस्ट