कोण्डागांव

पैरावट में लगी आग, काबू
16-Nov-2025 8:57 PM
पैरावट में लगी आग, काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 16 नवंबर। मुख्यालय से पलारी-शामपुर मार्ग स्थित राउतपारा में शनिवार को अज्ञात कारणों से किसान के पैरावट में अचानक आग भडक़ उठी। पैरावट के ठीक पास किसान का मकान स्थित होने के कारण आग तेजी से फैलने पर भारी नुकसान की आशंका थी। ग्रामीणों ने धुआं उठते दिख तत्काल दमकल की टीम को सूचना दी।

सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और सूझबूझ के साथ आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है और बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


अन्य पोस्ट