कोण्डागांव

दो दिनी बूढ़ा देव महोत्सव आज से, 17 को सीएम होंगे शामिल
15-Nov-2025 10:00 PM
दो दिनी बूढ़ा देव महोत्सव आज से, 17 को सीएम होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 15 नवंबर। मूल छत्तीसगढिय़ा सर्व गाड़ा समाज छत्तीसगढ़ द्वारा 16 नवंबर से दो दिवसीय बूढ़ा देव महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस पारंपरिक और सांस्कृतिक महोत्सव में प्रदेशभर से गाड़ा समाज के लोगों के आने की संभावना है, जिससे आयोजन स्थल पर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

कार्यक्रम के दूसरे दिन 17 नवंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी कोण्डागांव पहुंचकर महोत्सव में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री की उपस्थिति को लेकर समाजजनों में खासा उत्साह है।

महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। शुक्रवार शाम 4 बजे सर्व गाड़ा समाज के प्रदेश एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी विकास नगर स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे और वहां चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। मंच निर्माण, पंडाल, सांस्कृतिक गतिविधियों और आगंतुकों के बैठने की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

आयोजन समिति के अनुसार, बूढ़ा देव महोत्सव न केवल समाज की आस्था का केंद्र है, बल्कि इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान भी है। आने वाले दो दिनों में यह कार्यक्रम कोण्डागांव में एक बड़ा आकर्षण बनने जा रहा है।


अन्य पोस्ट