कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 14 नवंबर। कोण्डागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र में घर के अंदर घुसकर रेप करने के आरोप में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि 6 नवंबर को पीडि़ता की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार, शिकायत में आरोप लगाया गया कि 4 नवंबर को आरोपी विदेश कुमार मरकाम आमगांव, थाना विश्रामपुरी ने घर में घुसकर पीडि़ता के साथ जबरदस्ती की। पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुरी में धारा 64, 331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल अरूण कुमार नेताम के निर्देश पर आरोपी की तलाश तेज की गई।
थाना प्रभारी विनोद नेताम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की खोजबीन की। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने घटना की तिथि से फरार रहने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसे 13 नवंबर को गिरफ्तार कर विधि अनुसार न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया पूरी की।
पुलिस ने बताया कि महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों पर लगातार त्वरित कार्रवाई की जा रही है और ऐसे मामलों में प्राथमिकता के साथ जांच की जा रही है।


