कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 नवंबर। बरसों से लंबित मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। खूटडोबरा गांव के लिए सुविधाजनक आवागमन उपलब्ध कराने के लिए बड़ेकनेरा रोड से खूटडोबरा तक बनने वाली सडक़ का आज विधायक लता उसेंडी ने भूमिपूजन किया। लगभग 2 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सडक़ से ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान गांव में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत बोलबोला और करंजी क्षेत्र में कुल 9 करोड़ 6 लाख 51 हजार रुपये की लागत वाले बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन किया गया। इनमें बोलबोला से भिरावण्ड मार्ग तक 3 किमी डामरीकरण सडक़ एवं पुल–पुलिया निर्माण कार्य शामिल है, जिसकी लागत 5 करोड़ 20 लाख 35 हजार रुपये है।
करंजी में मुख्य मार्ग से स्कूलपारा तक 2.60 किमी सडक़ निर्माण एवं पुल–पुलिया कार्य का भूमिपूजन किया गया, जिसकी लागत 2 करोड़ 56 लाख 27 हजार रुपये निर्धारित है। इसके अलावा करंजी प्लाटपारा तालाब के सामने सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख रुपये और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी में शौचालय एवं सायकल स्टैंड निर्माण 4 लाख रुपये का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी संपन्न हुआ। इन सभी कार्यों के शुरू होने से क्षेत्र में आधारभूत संरचना मजबूत होगी और ग्रामीणों को दीर्घकालिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।


