कोण्डागांव

बाल अधिकारों पर जोर स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर
14-Nov-2025 10:52 PM
बाल अधिकारों पर जोर   स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर

कोंडागांव, 14 नवंबर। बाल दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय के नेतृत्व में प्रतिधारक अधिवक्ता सुरेन्द्र भट्ट एवं पैरालीगल वालिंटियर रंजन बैध एवं लोकेश यादव के द्वारा शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल इंग्लिश मिडियम कोण्डागांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को सुरेन्द्र भट्ट ने बच्चों से जुड़े महत्वपूर्ण कानूनों-जैसे किशोर न्याय अधिनियम, बाल संरक्षण कानून, बाल विवाह निषेध अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम, बच्चों के शिक्षा का अधिकार, तथा साइबर सुरक्षा आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही, बच्चों को सुरक्षित वातावरण, लैंगिक समानता, ऑनलाइन सुरक्षा, और सहायता सेवाओं (1098 चाइल्ड हेल्पलाइन आदि ) के बारे में जागरूक किया गया। 

इस अवसर पर शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल इंग्लिश मिडियम के प्राचार्य शोभा आजाद व समस्त शिक्षकगण तथा अधिकार मित्र रंजन कुमार बैध,  लोकेश कुमार यादव सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट