कोण्डागांव

सरकारी जमीन से हटाया कब्जा
14-Nov-2025 10:51 PM
 सरकारी जमीन से हटाया कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 14 नवंबर। कोंडागांव जिला मुख्यालय स्थित जामकोटपारा वार्ड में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन ने शुक्रवार दोपहर बड़ी कार्रवाई की। लगभग 12 बजे राजस्व विभाग की टीम एवं पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़ू दस्ते ने बुलडोजर चलाते हुए अवैध कब्जे को ध्वस्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला नजूल न्यायालय में प्रक्रियाधीन था, जहां से अवैध कब्जा हटाने का आदेश पारित किया गया था। न्यायालय के आदेश के बाद कब्जाधारी को स्वयं निर्माण हटाने के लिए समय भी प्रदान किया गया था, लेकिन निर्धारित अवधि बीत जाने के बावजूद कब्जा नहीं हटाया गया।

इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माण को तोडक़र कब्जा मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान राजस्व अधिकारियों, नगर पालिका के अमले एवं पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

प्रशासन का कहना है कि सरकारी संपत्ति पर अवैध निर्माण किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट