कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 14 नवंबर। कोंडागांव के चावरा अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सिसिलिया को उनकी शोध विषय ‘बस्तर में पाई जाने वाली हर्बल प्लांट’ पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। रायपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह 2025 में राज्यपाल ने उन्हें यह उपाधि दी।
स्कूल प्रबंधन के अनुसार, सिस्टर सिसिलिया चावरा स्कूल की पूर्व छात्रा रही हैं। स्कूल परिवार ने बताया कि यह उपलब्धि संस्थान के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे स्कूल की ऐसी पहली पूर्व छात्रा हैं, जिन्होंने वर्तमान में प्राचार्य का दायित्व निभाते हुए यह उपाधि प्राप्त की है।
उनके मार्गदर्शक धर्मेंद्र यदु और अंशुमति पांडे ने बताया कि सिस्टर सिसिलिया विद्यार्थी जीवन से ही अध्ययन के प्रति गंभीर रहीं। उनकी उपलब्धि पर स्कूल परिवार सहित नगर के अभिभावकों और विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


