कोण्डागांव

कलेक्टर-एसपी ने निर्माणाधीन पासंगी पुल का किया निरीक्षण
09-Nov-2025 9:55 PM
कलेक्टर-एसपी ने निर्माणाधीन पासंगी पुल का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 नवंबर। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने पुलिस अधीक्षक श्री पंकज चंद्रा के साथ गुरुवार को फऱसगांव और पासंगी मार्ग पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में आ रही दिक्कतों को दूर करने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों से चर्चा की।  इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने निर्माण कार्य सुचारू ढंग से संपन्न कराने में आवश्यक सहयोग की अपील की। चर्चा के दौरान एक माह के भीतर डायवर्सन बनाने के लिए समय दिया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को कार्य की महत्ता को देखते हुए निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।  इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री प्रशांत पात्र, एसडीएम श्री अश्वन पुसाम सहित तहसीलदार और संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट