कोण्डागांव

एसपी ने बस्तर फाइटर जवान फुलधर को किया सम्मानित
09-Nov-2025 10:00 PM
एसपी ने बस्तर फाइटर जवान फुलधर को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 नवंबर। पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा द्वारा शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीआरजी कोंडागांव में पदस्थ बस्तर फाइटर के जवान फुलधर नेताम को सम्मानित किया गया।

फुलधर नेताम ने हाल ही में आयोजित हैदराबाद फुल मैराथन (42 किमी) में तीसरा स्थान और विशाखापट्टनम हाफ मैराथन (21 किमी) में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल पुलिस विभाग बल्कि कोंडागांव जिले का नाम भी गर्व से ऊँचा किया है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने कहा कि फुलधर नेताम ने कठिन प्रशिक्षण और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है।

उन्होंने जिले के अन्य पुलिस जवानों को भी खेलकूद और फिटनेस के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। सम्मान समारोह में पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट