कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 नवंबर। जगदलपुर में आयोजित जोन स्तरीय पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में शा.उ.मा. विद्यालय बड़े बेंदरी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया।
विद्यालय के प्राचार्य संजय ठाकुर के संरक्षण में तथा व्याख्याता अंकित गुप्ता एवं दिलीप कश्यप के मार्गदर्शन में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के अंतर्गत उपविषय स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मे जिज्ञासा मानिकपुरी ने प्रथम स्थान, अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्लास्टिक के विकल्प में गीतांजलि कोर्राम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पश्चिम भारत विज्ञान मेला के अंतर्गत व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में प्रथम स्थान कृष्ण दास मानिकपुरी एवं द्वितीय स्थान गरिमा चौहान ने प्राप्त किया, साथ ही शिक्षक संगोष्ठी में दिलीप कश्यप ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। ज्ञात हो कि ये विजेता विद्यार्थी आगामी राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे, जो 12 से 15 नवम्बर तक जशपुर में आयोजित की जाएगी। शा.उ.मा. विद्यालय बड़े बेंदरी का विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। विद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष अपनी प्रतिभा, परिश्रम और नवाचार से विभिन्न विज्ञान मेलों में सफलता प्राप्त कर संस्था का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करते हैं।
इस सफलता पर प्राचार्य संजय ठाकुर, शिव कुमार तिवारी, नरेंद्र लोंहरे, अली बक्श शेख, राजकुमार तिग्गा, सरिता मांझी, तनुजा देवांगन, मदन सोनेवारा, निर्मल सिन्हा, धनपत नेताम, किरण पोया, दिृगपाल दास मानिकपुरी, कमलेश साहू, कल्पना पैकरा, रुपाली शुक्ला, वंदना भोय, अमर मरकाम, भूनश्वर सूर्यवंशी, अनंत चौरे, अमजद पोयाम, दीपक ध्रुव ने सभी विजेताओं एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।


