कोण्डागांव

गुंडाधुर कॉलेज की छात्रा आरती का राज्य स्तर वॉलीबॉल स्पर्धा के लिए चयन
08-Nov-2025 3:24 PM
गुंडाधुर कॉलेज की छात्रा आरती का राज्य स्तर वॉलीबॉल स्पर्धा के लिए चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव,  8 नवंबर। शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोण्डागांव की एमए की छात्रा आरती का चयन छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता हेतु हुआ है। आरती उत्तर बस्तर सेक्टर की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।

यह चयन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर (जिला नारायणपुर ) में आयोजित सेक्टर स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया। आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 12 नवम्बर तक शासकीय राधाबाई कन्या महाविद्यालय रायपुर में होगा, जिसमें कुल 11 सेक्टरों की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता पूर्व खिलाडिय़ों को विशेष प्रशिक्षण हेतु 8 से 10  नवम्बर तक शासकीय  स्नातकोत्तर महाविद्यालय  नारायणपुर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी एच.आर. यदु ने बताया कि प्राचार्या डॉ. सरला आत्राम के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से महाविद्यालय में जुलाई माह से ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित सभी खेलों का नियमित अभ्यास कराया जा रहा है। इसी सतत परिश्रम का परिणाम है कि छात्र-छात्राएं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

आरती  के इस चयन पर महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने उन्हें  शुभकामनाएं दीं तथा आशा व्यक्त की कि वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करेगी।


अन्य पोस्ट