कोण्डागांव
कोंडागांव, 9 नवंबर। कोंडागांव जिले के उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी की एनएसएस इकाई जैतपुरी जिला कोंडागांव द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एनएसएस स्वयंसेवकों ने रविवार को प्राचार्य राजेश पांडेय के मार्गदर्शन में यूनिटी मार्च व एकता शपथ का आयोजन किया।
कार्यक्रम अधिकारी बृजेश तिवारी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी और देश की एकता का अखंडता व रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल की योगदान से बच्चों को परिचित कराया ।
इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने राष्ट्रीय अखंडता व देश सेवा में अपने योगदान की शपथ ली।
यूनिटी मार्च में राष्ट्रीय एकता के नारे व सरदार पटेल अमर रहे, कश्मीर हो या कन्या कुमारी भारत माता एक हमारी जैसे गगनभेदी नारो से जैतपुरी के ग्रामीण निवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया।


