कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 नवंबर। कोंडागांव में राज्य उत्सव 2025 रजत जयंती वर्ष स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस त्रि दिवसीय कार्यक्रम में अंतिम दिन चावरा स्कूल की प्रस्तुति ‘संबलपुरी’ नृत्य ने ऐसा समा बांधा कि दर्शक दीर्घा से बार बार स्वर गुंजा वंस मोर।
आयोजकों ने दर्शकों की फरमाइश पर पुन: इस नृत्य की प्रस्तुति करवाई और इसे सर्वश्रेष्ठ घोषित कर प्रमाण पत्र दिया गया। जिसे लेकर प्रिंसपल तथा स्कूल परिवार में ख़ुशी का माहौल देखने को मिला।
स्कूल की प्राचार्या जिन्हें हाल ही में डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है, उनके द्वारा नृत्य निर्देशक धमेंद्र यदु एवं सहयोगी टीचर्स व बच्चों को बधाई व मेडल प्रदान किया गया।
टीम में आराध्या दास, आकांक्षा शोरी,आकांक्षा एक्का,अंजलि तिर्की,दिया मण्डल, गुजन पाया, मौली बोस, वंशिका अरोरा, यामिनी बघेल, ज्ञानिसा नाग, दीपांशु मधुकर,नरेश एक्का, साकेत साहू, पियूष वरदे, कादिर हुसैन ,जान्हवी नायडू, सीमा चन्द्रन, खुशबू देवांगन, नीलम केरकेटा, जसलीन टाक, रेणु शर्मा, आरती तिवारी, पद्मा स्वामी, किरण कुमार,अनूप अग्रवाल, लव पांडे व सिस्टर्स आदि सम्मलित थे।


