कोण्डागांव

उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित
08-Nov-2025 10:20 PM
उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 8 नवंबर। जिले की कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के बेहतर प्रबंधन और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  के कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में 7 नवंबर  को आयोजित बैठक में इस कंट्रोल रूम के निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला नोडल अधिकारी आरसीएच, महिला एवं बाल विकास विभाग, आईसीडीएस विभाग और यूनिसेफ कोण्डागांव के डीपीओ सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

कंट्रोल रूम का उद्देश्य और कार्यप्रणाली

उद्देश्य: उच्च जोखिम गर्भवती माताओं के संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना और मातृ मृत्यु की संभावित कारणों में कमी लाना है।

पंजीकृत मोबाइल नंबर पर निगरानी: उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की विस्तृत जानकारी और उनके लक्षणों पर चर्चा के बाद, कंट्रोल रूम उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर कॉल कर निगरानी करेगा।

कंट्रोल रूम नंबर: निगरानी के लिए कंट्रोल रूम नंबर 07786 450507 जारी किया गया है।

इस पहल से जिले में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और मातृ-शिशु स्वास्थ्य में सुधार लाने में मदद मिलने की उम्मीद है।


अन्य पोस्ट