कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 नवंबर। मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में किया गया था। जिसमें प्रथम स्थान मयंक व सोमेश्वर स्काई फिट जिम के सदस्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके कोंडागांव का नाम रोशन किया है।
जिम के सदस्य करन देवांगन जीम संचालक योगेश जीम ट्रेनर सदस्य अजय नाग रोशन यादव हरीश यादव, रोशन विश्वकर्मा डेविड आदि के द्वारा शुभकामनाएं दी गई, व बताया कि रायपुर में आयोजित बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 मिस्टर छत्तीसगढ़ 52 किलो कैटेगरी में पूरे छत्तीसगढ़ में पहले स्थान पर समेश्वर पाण्डेय व दूसरा स्थान रोशन ने प्राप्त किया है। जिनको सीनू के नाम से जाना जाता है कोंडागांव से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित एक छोटे से गांव सातगांव के रहने वाले हैं । इन्होंने रोजाना मेहनत करके लगभग 8 महीना में ही स्काई फिट जिम के सहयोग से यह स्थान प्राप्त किया है।
इससे पहले इन्होंने धमतरी जिला के नगरी ब्लॉक में आयोजित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी एक गोल्ड एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया हैं । इस प्रतियोगिता में चयनित होने से जिम के सभी सदस्य बहुत उत्साहित है ।


