कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 8 नवम्बर। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, कोंडागांव में सामुदायिक सहभागिता एवं सेवा भावना से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट्स और गाइड्स दल ने शासकीय प्राथमिक शाला, बंधापारा का दौरा किया और बच्चों के साथ मिलकर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान स्टाफ नर्स सुश्री नुरंजना देवांगन ने विद्यार्थियों को हाथ धोने की सही विधि सिखाई तथा स्वच्छता के महत्व पर प्रेरक संदेश दिए। इसके पश्चात् स्काउट्स एवं गाइड्स ने विद्यालय परिसर की सफाई अभियान चलाकर च्च्स्वच्छता ही सेवाज्ज् के मूल मंत्र को व्यवहार में उतारा।
यह पूरा कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदकिशोर वासनिक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। अक्षय आर्य, सच्चिदानंद तिवारी, साक्षी चंद्राकर एवं आदित्य सिद्धार्थ के सहयोग से विद्यार्थियों ने अनुशासन, सहयोग और समर्पण की मिसाल प्रस्तुत की।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने यह संदेश दिया कि — सेवा और स्वच्छता केवल एक कार्य नहीं, बल्कि सच्चे देशभक्ति के संस्कार हैं।
विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की इस पहल की सभी ने सराहना की और इसे युवा पीढ़ी में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जगाने वाला प्रेरक प्रयास बताया।


