कोण्डागांव

बस्तर ओलंपिक में विजयी बालिकाओं का सम्मान
08-Nov-2025 3:25 PM
बस्तर ओलंपिक में विजयी बालिकाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव,  8 नवंबर। ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के हायर सेकेंडरी स्कूल में बस्तर ओलंपिक 2025-26 में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल में बड़ेकनेरा की बालिकाओं के खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान करने पर हायर सेकेंडरी स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन आयोजन किया गया।

 इस सम्मान समारोह में प्रोत्साहन स्वरूप प्राचार्य हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़ेकनेरा जयंत कुमार मजूमदार के द्वारा एथलेटिक वियर प्रदाय किया गया, वहीं ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के द्वारा विजयी टीम को नी कैप तथा एल्बो कैप प्रदाय किया गया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत बस्तर ओलंपिक खो खो में प्रथम स्थान प्राप्त टीम के सभी प्रतिभागी बालिकाओं  तामिका कौशिक, मोनिका कश्यप , अनेश्वरी बघेल , रीता नेताम नबीना ,भुपेन्द्री भण्डारी , उलेस्वरी कश्यप ,भुनेश्वरी कश्यप ,हेमलता कश्यप , ममता मंडावी  को सरपंच बड़ेकनेरा प्रकाश चुरगियां , सभापति निर्माण एवं विकास गणेश मानिकपुरी , प्राचार्य जयंत कुमार मजूमदार , पूर्व प्रभारी प्राचार्य पूनमचंद ठाकुर के द्वारा टीका लगाकर  स्वागत कर मुंह मीठा कराया गया ,साथ ही प्रोत्साहन स्वरूप एथलेटिक वियर , नी कैप , एल्बो कैप भेंट किया गया।

 विजयी टीम को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने विजयी टीम के सभी प्रतिभागी बालिकाओं को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं,  साथ ही भविष्य में बस्तर ओलंपिक 2025-2026 में जिला स्तर में भी विजयी होने के लिए प्रोत्साहित किया।  इस दौरान पूरी टीम को ट्रेंड करने वाले कोच शिक्षक सतीश जनगाम , शिक्षक शिवेंद्र कोमरे , शिक्षक प्रेम कुमार नेगी की भी वक्ताओं के द्वारा प्रशंसा की गई।

 इस अवसर पर प्रकाश चुरगियां सरपंच बड़ेकनेरा , गणेश मानिकपुरी सभापति निर्माण एवं विकास बड़ेकनेरा , जयंत कुमार मजूमदार प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बड़ेकनेरा , पूनमचंद ठाकुर पूर्व प्राचार्य , आनंद पवार , डालचंद कौशिक , महेंद्र कश्यप  शिक्षक-शिक्षिकाअं के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट